अमेरिकी विशेषज्ञ ने भारत सरकार पर उठाए सवाल, कहा- कोरोना संकट में जल्दबाजी में खोला देश

India Covid-19 Lockdown: भारत में कोरोना वायरस के कहर से हाहाकार के बीच अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग व‍िशेषज्ञ डॉक्‍टर एंथनी फाउची ने भारत सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि भारत ने जल्‍दीबाजी में लॉकडाउन को हटा ल‍िया।

वॉशिंगटन
अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्‍टर एंथनी फाउची ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि भारत ने 'गलत धारणा' बनाई कि वहां कोविड-19 वैश्विक महामारी का प्रकोप समाप्त हो गया है। डॉक्‍टर फाउची ने कहा कि समय से पहले भारत को खोल दिया जिससे वह ऐसे 'गंभीर संकट' में फंस गया है। भारत कोरोना वायरस की अभूतपूर्व दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है और कई राज्यों में अस्पताल स्वास्थ्य कर्मियों, टीकों, ऑक्सीजन, दवाओं और बिस्तरों की कमी से जूझ रहे हैं।

डॉक्‍टर फाउची ने कोविड-19 प्रतिक्रिया पर मंगलवार को सुनवाई के दौरान सीनेट की स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम एवं पेंशन समिति से कहा, 'भारत अभी जिस गंभीर संकट में है उसकी वजह यह है कि वहां वास्तविक इजाफा था और उन्होंने गलत धारणा बनाई कि वहां यह समाप्त हो गया है। और हुआ क्या, उन्होंने समय से पहले सब खोल दिया और अब ऐसा चरम वहां देखने को मिल रहा है जिससे हम सब अवगत है कि वह कितना विनाशकारी है।'
बाइडन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार भी हैं डॉ फाउची
डॉ फाउची अमेरिका के ‘नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शस डिजीजेज’ के निदेशक हैं और राष्ट्रपति जो बाइडन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार भी हैं। सुनवाई की अध्यक्षता कर रही, सीनेटर पैटी मुर्रे ने कहा कि भारत में हाहाकार मचा रही कोविड-19 की लहर इस बात की दर्दनाक याद दिलाती है कि अमेरिकी यहां तब तक वैश्विक महामारी को समाप्त नहीं कर सकते जब तक कि यह सब जगह समाप्त न हो जाए। उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि बाइडन प्रशासन विश्व स्वास्थ्य संगठन में फिर से शामिल होकर वैश्विक लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है और चार जुलाई तक छह करोड़ एस्ट्राजेनेका टीके दूसरे देशों को देने की प्रतिबद्धता जताकर वैश्विक टीकाकरण प्रयासों का वित्तपोषण कर रहा है।'

मुर्रे ने कहा, 'भारत का प्रकोप इस वैश्विक महामारी तथा भविष्य के प्रकोपों के प्रति उचित प्रतिक्रिया देने के लिए अमेरिका में मजबूत सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे की जरूरत को रेखांकित करता है।' अमेरिका भारत के प्रकोप से क्या सीख सकता है इसपर फाउची ने कहा, 'सबसे महत्त्वपूर्ण चीज यह है कि स्थिति को कभी कम नहीं आंके।' उन्होंने कहा, 'दूसरी चीज जन स्वास्थ्य के संबंध में तैयारी है, तैयारी जो भविष्य की महामारियों के लिए हमें करनी है कि हमें स्थानीय जन स्वास्थ्य अवसंरचनाओं के निर्माण को जारी रखने की जरूरत है।'
34 प्रतिशत अमेरिकी आबादी को पूरी तरह टीका लगा
इस बीच, रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र (सीडीसी) के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका की 58 प्रतिशत आबादी को टीके की पहली खुराक और करीब 46 प्रतिशत आबादी को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 34 प्रतिशत अमेरिकी आबादी को पूरी तरह टीका लग चुका है। इससे पहले फाउची ने अनुमान जताया था कि देश को पूरी तरह सुरक्षित होने के लिए 70 से 85 प्रतिशत आबादी में रोग प्रतिरक्षा उत्पन्न करने यानि टीका लगाने की जरूरत है।

Comments

Popular posts from this blog

EVERYTHING YOU MUST KNOW ABOUT PUBG MOBLE INDIA (NEW LAUNCH ) . IS PUBG MOBILE WILL BE GREAT AGAIN ?

Champions League Final: Chelsea Shatter Dream Of Pep Guardiola's Manchester City To Win Second Champions League Title

Is our sun going into hibernation?