अमेरिकी विशेषज्ञ ने भारत सरकार पर उठाए सवाल, कहा- कोरोना संकट में जल्दबाजी में खोला देश
India Covid-19 Lockdown: भारत में कोरोना वायरस के कहर से हाहाकार के बीच अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने भारत सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने जल्दीबाजी में लॉकडाउन को हटा लिया। वॉशिंगटन अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि भारत ने 'गलत धारणा' बनाई कि वहां कोविड-19 वैश्विक महामारी का प्रकोप समाप्त हो गया है। डॉक्टर फाउची ने कहा कि समय से पहले भारत को खोल दिया जिससे वह ऐसे 'गंभीर संकट' में फंस गया है। भारत कोरोना वायरस की अभूतपूर्व दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है और कई राज्यों में अस्पताल स्वास्थ्य कर्मियों, टीकों, ऑक्सीजन, दवाओं और बिस्तरों की कमी से जूझ रहे हैं। डॉक्टर फाउची ने कोविड-19 प्रतिक्रिया पर मंगलवार को सुनवाई के दौरान सीनेट की स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम एवं पेंशन समिति से कहा, 'भारत अभी जिस गंभीर संकट में है उसकी वजह यह है कि वहां वास्तविक इजाफा था और उन्होंने गलत धारणा बनाई कि वहां यह समाप्त हो गया है। और हुआ क्या, उन्होंने समय से पहले सब खोल दिय...